Corona Returns: 15 दिन में दोगुने हो गए केस, इन राज्यों में बढ़ रहा खतरा

By AV NEWS

कोरोना महामारी के नए मामलों ने एक बार फिर कई राज्यों में सिर उठा लिया है. लगातार नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है. यही कारण है कि मार्च के 15 दिनों में ही नए मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 24,492 नए मामले सामने आए हैं जो कि 1 मार्च 2021 के नए मामलों के आंकड़े का दोगुना हैं. बता दें कि एक मार्च को भारत में कोरोना के कुल 11563 नए मामले सामने आए थे.भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,492 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,09,831 पहुंच गई है.

वहीं, 131 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,856 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,23,432 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,27,543 है. देश में कुल 3,29,47,432 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.मौत के करीब 82 फीसदी नए मामले 6 राज्यों से संबंधित हैं. इसमें महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ का नाम शामिल है. वहीं, 8 राज्‍यों में दैनिक आधार पर कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. ये राज्‍य हैं- महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्‍यप्रदेश, दिल्‍ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा. इधर, पिछले एक महीने में केरल में निरंतर नए मामलों में गिरावट के रुझान हैं.

देश के आधे से ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र से हैं, जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,051 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,29,464 तक पहुंच गए, जबकि बीमारी से 48 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52,909 हो गई. सोमवार को राज्य में 10,671 मरीज ठीक होने के बाद घर पहुंच गए. साथ ही अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 21,44,743 तक पहुंच गई है.फिलहाल राज्य में 1,30,547 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है.

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 92.07 प्रतिशत है जबकि मामले में मृत्यु दर 2.27 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में मुंबई शहर में संक्रमण के 1,713 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे शहर में 1,122, औरंगाबाद शहर में 657, नागपुर शहर में 2,094, नासिक शहर में 671 मामले आए. मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,69,391 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 3 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,890 हो गई है. प्रदेश में कुल 2,69,391 संक्रमितों में से अब तक 2,60,477 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 5,024 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. सोमवार को 510 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 27 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, राज्य में कुल 1843 नए केस दर्ज किए गए.

पंजाब में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 6099 हो गई है. वहीं, राज्य में एक्टिव मामले 11942 सक्रिय मामले हैं. बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने पाबंदी से जुड़े कई फैसले लिए हैं. पंजाब के अमृतसर जिला प्रशासन ने किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट या कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने का प्रमाण अनिवार्य कर दिया है.

आदेश में कहा गया है कि बंद स्थानों पर आयोजित होने वाले सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोग और खुले स्थानों पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों के हिस्सा लेने की सीमा को सख्ती से लागू किया जाएगा. आदेश में कहा गया है कि ऐसे कार्यक्रमों में लोगों की सीमा का उल्लंघन पाए जाने पर आयोजकों पर और सामाजिक दूरी के नियम और मास्क लगाने के नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा.आदेश के मुताबिक, ऐसे कार्यक्रमों के आयोजक सुनिश्चित करेंगे कि समारोह में शिरकत करने वाला प्रत्येक शख्स कार्यक्रम से 72 घंटे पहले कराई गई कोरोना वारयस की जांच में निगेटिव आया हो या उसने कोविड रोधी टीका लगवा लिया हो और उसका प्रमाण उसके पास हो. पंजाब ने महामारी को काबू करने के लिए सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया है.

Share This Article