उज्जैन:हेडकांस्टेबल की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

By AV NEWS

उज्जैन। झार्डा थाने से लाइन अटैच हुए हेडकांस्टेबल की पत्नी ने बीमारी से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

शांतीबाई पति रामलाल मालवीय 51 वर्ष निवासी केसरबाग कालोनी थाना पंवासा ने मंगलवार दोपहर घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। रामलाल मालवीय व पड़ोसी उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले गये जहां शाम 5 बजे शांतीबाई की मृत्यु हो गई। उनके पुत्र नीरज मालवीय ने बताया कि पिता रामलाल मालवीय झार्डा थाने में हेडकांस्टेबल थे और वर्तमान में लाइन अटैच थे। मां शांतीबाई की बायपास सर्जरी हुई थी तभी से वह बीमार रहती थीं। बीमारी से तंग आकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article