उज्जैन।सरस्वती नगर में रहने वाले प्रोफेसर ने एप के माध्यम से ऑनलाइन मिक्सर खरीदा जिसके बदले 16 हजार रुपये पेमेंट किया। मिक्सर छोटा निकला तो उसे रिटर्न करने के लिये एप की मदद ली उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उनके खाते से 16 हजार रुपये निकाल लिये। चिमनगंज पुलिस ने बदमाश के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सरोवर पिता कमल कुमार जाटवा 32 वर्ष निवासी सरस्वती नगर आगर रोड़ देवास में प्रोफेसर है।
सरोवर ने 10 मार्च को फ्लिपकार्ट एप के माध्यम से ऑनलाइन मिक्सर मंगाया जिसके बदले 16 हजार रुपये का पेमेंट भी किया। पैकिंग खोलकर देखा तो मिक्सर छोटा निकला। सरोवर ने उसे वापस करने के लिये पुन: फ्लीपकार्ट एप में रिटर्न ऑप्शन देखा। नहीं मिला तो गूगल की मदद ली जिसमें एक मोबाइल नंबर आया। उक्त नंबर पर सरोवर ने संपर्क किया तो बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि पुन: फ्लिपकार्ट एप पर जाएं रिटर्न ऑप्शन में जो जानकारी मांगी गई है उसे पूरा भरें। सरोवर ने अपना अकाउंट नंबर सहित अन्य जानकारी एप में दर्ज की उसके तुरंत बाद उनके बैंक खाते से 16 हजार रुपये कट गये। सरोवर ने पुन: उसी नंबर पर फोन लगाया तो वह स्वीच ऑफ हो गया। सरोवर ने चिमनगंज थाने जाकर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।