महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव,कल से रात 8 बजे बाद प्रवेश बंद

By AV NEWS

कोरोना संक्रमण के कारण ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव हुआ है। इसके तहत दर्शनार्थियों को रात आठ बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। रात नौ बजे से पहले सभी दर्शनार्थियों को मंदिर परिसर से बाहर आना होगा। श्रद्धालु 20 मार्च से शयन आरती दर्शन नहीं कर सकेंगे।

महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मंदिर समिति ने रात 8 से 10 बजे तक के अग्रिम बुकिंग दर्शन स्लाट को बंद कर दिया है। पूर्व में जिन श्रद्धालुओं ने रात आठ से 10 बजे के बीच दर्शन की अग्रिम बुकिंग करा ली है, वे रात 8 बजे के पहले आकर दर्शन कर सकते हैं।

रात नौ बजे तक मंदिर को पूरी तरह खाली कराया जाएगा। बता दें कि लाकडाउन लगने से लेकर जनवरी 2021 तक शयन आरती दर्शन पर रोक लगी हुई थी। फरवरी में ही शयन आरती दर्शन पर लगी रोक को हटाया गया था। अब कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर इस पर रोक लगा दी गई थी।

 

Share This Article