उज्जैन:जाने लॉकडाउन में क्या-क्या रहेगी छूट,आदेश जारी

By AV NEWS

उज्जैन शहर में रहेगा लॉक डाउन, ग्रामीण क्षेत्र में छूट

सभी आवश्यक सेवाएं, दूध, दवाई, अस्पताल खुले रहेंगे।

उज्जैन शहर में प्रत्येक रविवार को आगामी आदेश तक  लॉक डाउन रहेगा जो शनिवार रात्रि 10:00 बजे से  सोमवार प्रातः 6:00 बजे तक रहेगा इस दौरान कोई भी आमजन अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे ।

उक्त प्रतिबंध इमरजेंसी चिकित्सा का इमरजेंसी ड्यूटी मेडिकल दुकान ,पेपर हाकर्स मीडिया कर्मी और शासकीय कार्य पर जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा साथ ही आवश्यक वस्तु अंतर्गत दूध की दुकानें प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक एवं शाम 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खुली रह सकेगी. .इन दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनकर आवश्यकता का सामान ले सकेंगे।

एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन के पालन की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस ने 71 पाइंट पर बेरिकेड्स लगाए जाएंगे। लॉकडाउन के लिए अस्थाई जेल पार्टियों की तैनाती भी कर दी गई है।

 

 

Share This Article