उज्जैन:कोरोना का साया,चिंतामण की जत्रा पर सिर्फ दर्शन की अनुमति

By AV NEWS

हार-फूल, प्रसाद मंदिर में ले जाने पर प्रतिबंध, व्यापारियों ने स्वैच्छा से बंद रखी दुकानें

उज्जैन।चैत्र मास में प्रतिवर्ष चिंतामण गणेश मंदिर में प्रत्येक बुधवार को जत्रा का आयोजन परंपरानुसार होता आ रहा है, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर में दर्शनों और फूल प्रसाद को लेकर प्रतिबंध लगाये गये हैं। मंदिर में सिर्फ लोग भगवान गणेश के दर्शन कर सकते हैं, लेकिन फूल, प्रसाद ले जाना प्रतिबंधित है।

चिंतामण गणेश मंदिर के सहायक प्रशासक ने बताया कि मंदिर के पुजारी, आसपास फूल प्रसाद की दुकान संचालकों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि जत्रा के दौरान लगने वाले मेले को निरस्त किया जावे साथ ही मंदिर में फूल प्रसाद ले जाना भी प्रतिबंधित करें। निर्णय का सभी ने स्वागत किया और व्यापारियों ने जत्रा के दिन प्रत्येक बुधवार को स्वैच्छा से अपनी फूल प्रसाद की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया। अब प्रत्येक बुधवार को आमजन सिर्फ भगवान के दर्शन कर पायेंगे वह भी कोरोना नियमों के तहत। लोगों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

 

नई फसल भगवान को अर्पित करते हैं किसान

चैत्र मास में किसानों की फसलें कट जाती हैं और किसान अपनी फसल लेकर चिंतामण गणेश मंदिर पहुंचते हैं। यहां श्रद्धा अनुसार किसान अपनी उपज भगवान को अर्पित करते हैं और उसी ढेर से प्रसाद के रूप में अनाज घर ले जाकर पूरी फसल में मिलाते हैं और प्रसाद के रूप में ग्रहण भी करते हैं। मंदिर के पुजारी पं. गणेश गुरू ने बताया कि प्राचीनकाल से यह परंपरा चली आ रही है, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से फूल प्रसाद मंदिर में ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। आमजन जत्रा के दौरान सिर्फ भगवान के दर्शन कर सकते हैं।

Share This Article