जांच के बाद तय होगा कि क्या कार्रवाई होगी पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ
उज्जैन। नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में जुआं खेलते पकड़े गए पांच पुलिसकर्मियों के पास छापे के दौरान जुआं खेलने के सबूत मिले हैं। परन्तु ताश पत्ती नहीं मिली है। इसलिए उनके खिलाफ जुआं एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।
उक्त जानकारी सीएसपी रविंद्र वर्मा ने जानकारी ने दी। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई थी। छापे के दौरान ताश पत्ती नहीं मिली थी, परन्तु डायरी मिली है, जिसमें का हिसाब -किताब मिला है। अभी जांच चल रही है। जांच के बाद पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पांचों को शराब पीते और जुआं खेलते पकड़े जाने के बाद निलंबित किया जा चुका है। २६ मार्च की दोप. डीआरपीलाइन के ए ब्लॉक में शराब और जुआ खेलते पुलिसकर्मियों को पकड़ा गया।