सभी अस्पतालों में हो कोरोना मरीजों का नि:शुल्क इलाज

By AV NEWS

उज्जैन। कोरोना मरीजों का इलाज सभी अस्पतालों में नि:शुल्क किये जाने एवं रेडिसेमवीर इंजेक्शन के सेंटर सभी अस्पतालों में बनाये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता असफान अमानउल्लाह खान ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा है। असफान अमानउल्लाह खान ने पत्र के माध्यम से कहा कि पॉजीटिव मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढऩे से कोविड 19 की स्थिति कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में बिगड़ती जा रही है। कई मजदूर एवं गरीब परिवार अपना घर बेचकर एवं ब्याज पर पैसा लेकर उपचार करवाने पर मजबूर हैं। आम जनता रेडिसेमवीर इंजेक्शन को लेकर भी बहुत परेशान है। आम जनता को आसानी से यह इंजेक्शन नहीं मिल रहा है और बेचने वाला मनचाहा मूल्य में इसे उपलब्ध करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से मांग की कि इस भयानक महामारी में प्रदेश की जनता को सभी अस्पतालों में न:शुल्क उपचार की सहायता दें एवं रेडिसेमवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने हेतु सभी अस्पतालों में उसका एक सेंटर खोला जाए ताकि सभी मरीजों को यह इंजेक्शन आसानी से निर्धारित की गई राशि में प्राप्त हो सके।

Share This Article