उज्जैन। शहर या प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश और विश्व के प्राणी कोरोना महामारी से न सिर्फ भयभीत हैं बल्कि संक्रमण की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं। बीमारी की कोई दवा अब तक नहीं बन पाई है।
प्रशासन लोगों को बीमारी की चपेट में आने से बचाने के प्रयास कर रहा है बावजूद इसके सरकारी और प्रायवेट अस्पताल फुल हो गये हैं। प्रतिदिन बीमारी से मरने वालों के आंकड़े भी भयभीत कर रहे हैं ऐसे में नवरात्रि की अष्टमी पर उज्जैनवासियों के प्रतिनिधि के रूप में कलेक्टर आशीष सिंह ने चौबीसखंबा माता मंदिर पहुंचकर महामाया और महालाया माताओं की पूजा अर्चना की। माताजी को विशेष भोग लगाने के साथ मदिरापान भी कराया।