खेत में बैठ पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रही थी गुर्जर गैंग, 5 बदमाश पकड़े

By AV NEWS

एक फरार, पिस्टल-कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ हथियार बरामद

उज्जैन। चिमनगंज मंडी पुलिस ने रौनक गुर्जर गैंग के पांच सदस्यों को कानीपुरा रोड़ स्थित खेत से पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते गिरफ्तार कर इनके पास से हथियार बरामद किये। पुलिस को देखकर एक बदमाश फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

टीआई अजीत तिवारी ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि कानीपुरा रोड़ नागदेवता मंदिर के पीछे जानू सरपंच के खेत पर कुछ बदमाश एकत्रित होकर पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं। पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने खेत के आसपास घेराबंदी की और यहां से हर्षित उर्फ रीतिक परमार पिता शरद निवासी अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी, प्रेम उर्फ हनी पिता दिनेश कुशवाह निवासी मित्र नगर बापूनगर, दयालु उर्फ रघुवीर पिता अफीन्यो निवासी जावर सीहोर, राजीव उर्फ राजू पिता देवकरण निवासी आष्टा सीहोर, सुरेश उर्फ सन्नी पिता जगदीश निवासी ढांचा भवन को गिरफ्तार किया, जबकि पुलिस को देखकर गुर्जर गैंग का सरगना अनमोल गुर्जर पिता सुधाकर निवासी चिमनगंज मंडी मौके से भाग गया। पकड़ाये बदमाशों की तलाशी में पुलिस ने एक पिस्टल, एक कट्टा, दो कारतूस, एक खंजर, एक बक्का और लोहे की राड़ बरामद की।

देर रात लूटना था पेट्रोल पंप

पुलिस ने बताया कि बदमाशों की घेराबंदी की गई उस दौरान वह बात कर रहे थे कि देर रात कानीपुरा रोड़ स्थित नागेश्वर फिलिंग स्टेशन एचपी पेट्रोल पंप लूटना है। उन्हें चेतावनी देकर पकडऩा शुरू किया तो बदमाश खेतों में यहां वहां भागने लगे। जिन्हें टीम के सदस्यों से दौड़कर पकड़ा।

Share This Article