उज्जैन:आज से समाज के दुश्मनों की गिरफ्तारी शुरू

By AV NEWS

उज्जैन। शहर में कोरोना कफ्र्यू लागू होने के बावजूद समाज के दुश्मन बिना वजह घरों से निकलकर सड़कों पर घूम रहे हैं। अब तक पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर सख्ती नहीं की जा रही थी, लेकिन कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ते ही पुलिस ने आज से समाज के दुश्मनों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है।

कोरोना कफ्र्यू में किराना सामान की होम डिलेवरी, थोक फल व सब्जी मंडियों से खेरची व्यापारियों को माल का विक्रय और दूध विक्रय का समय निर्धारित कर छूट दी गई है। इसी को लेकर आज से पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान शुरू किया गया है। गुदरी चौराहा, कोयला फाटक, देवासरोड़, सिंधी कालोनी चौराहा आदि प्रमुख चौराहों पर पुलिस व नगर निगम की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों की गिरफ्तारी शुरू की और उन्हें अस्थायी जेल पीजीबीटी कॉलेज भेजा गया।

Share This Article