महाराष्ट्र में 15 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

By AV NEWS

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को 15 जून तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। लॉकडाउन बढ़ाने के साथ सरकार ने नए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। इसके तहत राज्य में आवश्यक सेवाओं की आवाजाही की पहले की तरह ही इजाजत होगी।

हालांकि जरूरी सामानों से जुड़े दुकान जो अभी सुबह 7 बजे 11 बजे तक खोले जा रहे हैं, उन्हें 1 जून से 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। कोरोना नियमों का पालन करते हुए ई-कॉमर्स कंपनियां आवश्यक और गैर-जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी कर सकती हैं। दोपहर के तीन बजे के बाद केवल मेडिकल और आपात सेवाओं के आवाजाही की अनुमति होगी।

 

Share This Article