उज्जैन:कर्ज से परेशान होकर युवक ने खाई चूहामार दवा

By AV NEWS

लॉकडाऊन खुला नहीं कि कर्जदार रुपये मांगने आने लगे

परेशान युवक ने चूहामार खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

उज्जैन। 54 दिनों तक कोरोना कफ्र्यू लागू होने के कारण लोगों के व्यापार, व्यवसाय, कारखाना सबकुछ बंद रहे। अब प्रशासन द्वारा कोरोना कफ्र्यू में छूट दी तो लोगों ने अपने कारोबार शुरू तो कर्जदार रुपये मांगने पहुंचने लगे। एक युवक ने इसी के चलते चूहामार खाकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बलराम पिता गणेश निवासी उर्दूपुरा अगरबत्ती कारखाना संचालित करता है। बलराम ने सोमवार रात आत्महत्या का प्रयास किया जिसे दोस्त निखिल ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। उपचाररत बलराम ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू की वजह से कारखाना बंद था। व्यापार के लिये अलग-अलग लोगों से कुल 3 लाख रुपये का कर्जा लिया था, लेकिन कारखाना बंद होने के कारण माल नहीं बिका। अब कफ्र्यू में छूट मिलने पर दुबारा काम चालू किया तो जिन लोगों से रुपये लिये थे वह रुपये वापस मांगने आने लगे।

सूदखोर महिला के खिलाफ 420 का प्रकरण
नीलगंगा पुलिस ने नवीन पिता श्यामलाल शर्मा 34 वर्ष निवासी आदर्श राजीव रतन कालोनी की रिपोर्ट पर पूजा पति रूपेश श्रीवास्तव निवासी गीताकालोनी के खिलाफ धारा 420, 506 एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि नवीन शर्मा ने पूजा से वर्ष 2019 में एक लाख रुपये 10 प्रतिशत ब्याज पर लिये जिसके बदले पूजा ने आटो का रजिस्ट्रेशन व 7 कोरे चैक हस्ताक्षर करवाकर लिये थे। एक लाख के बदले अब तक 3 लाख 9 हजार रुपये लौटाने के बाद भी पूजा द्वारा रजिस्ट्रेशन व चैक वापस नहीं किये जा रहे साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

Share This Article