उज्जैन:ऑनलाइन में स्लॉट बुक, सेंटरों पर को-वैक्सीन उपलब्ध नहीं

By AV NEWS

उज्जैन। कोरोना से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा को वैक्सीन और कोविशिल्ड का टीका लगाया जा रहा है। शार्टेज के कारण अब शहर के सिर्फ तीन सेंटरों पर ही को-वैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि को-वैक्सीन की सभी सेंटरों पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग होने से लोग सेंटरों पर पहुंचकर परेशान हो रहे है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया आपूर्ति कम होने से तीन सेंटर नयापुरा स्कूल क्र.2, विजयाराजे स्कूल घासमंडी और कन्हैयालाल वैध कम्युनिटी हॉल महानंदा नगर में ही को-वैक्सीन लग रही है। वैक्सीन की शार्टेज 14 जून तक रहने की संभावना है। इसके बाद वैक्सीन आते ही सभी सेंटरों पर को उपलब्ध कराई जायेगी।

जैन स्कूल में लग रहे व्यापारियों को टीके
सूर्यसागर दि. जैन स्कूल बम्बाखाना व वीडी मार्केट में 18+ वाले व्यापारी व उनके कर्मचारियों के कोरोना टीके स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ लग रहे है। आधार कार्ड साथ मे लेकर पहुंचे। रजत मेहता ने बताया कि कालिदास मांटेसरी स्कूल बम्बाखाना में 45+ वालों को टीके सुबह 10 से 5 बजे तक ले रहे हैं।

Share This Article