भजन-सिंगर प्रियंका सुराणा का बेटियो को समर्पित गीत यूट्यूब पर हुआ लांच

उज्जैन। बेटी है मेरी मलिका रब की सौगात बेटियां…..बेटियां….ये बोल है भजन गायिका प्रियंका जैन सुराणा के जिन्होंने अपनी आकर्षक आवाज के जरिए देश की बेटियों को समर्पित इस कर्णप्रीय गाने को ढाला है। जिसे युट्यूब के विवर्स सराहना करते हुए लाइक कर रहे हैं। विगत 5 वर्षों से संगीत की दुनिया में अपनी सुरीली आवाज़ से श्रोताओं के अंतर्मन में छाप छोड़ी है। साथ ही प्रसिद्ध जैन भजन गायिका के रूप में जैन समाज में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है, प्रियंका ने जैन समाज के बड़े से बड़े मंच पर अपनी प्रस्तुति दी है, इतना ही नहीं देश भर के बड़े-बड़े संगीत कलाकारों के साथ में प्रोग्राम भी दिए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
Advertisement