उज्जैन : वैक्सीन का स्टॉक खत्म, दो दिन नहीं लगेगी कोविशील्ड

By AV NEWS

पंवासा सेंटर पर पहुंचे लोगों को बिना वैक्सीन लगवाये लौटना पड़ा

कोविशिल्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के कारण टीकाकरण सेंटरों पर आज लोगों का वैक्सीनेशन नहीं किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन का कोटा मिलने के बाद दुबारा टीकारण शुरू किया जायेगा।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को को वैक्सीन और कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। कोविशिल्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के कारण आज सुबह सेंटरों पर वैक्सीन नहीं लगाई गई। कई सेंटरों पर लोग पहला व दूसरा डोज लगवाने पहुंचे लेकिन सेंटरों पर कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें कर्मचारियों द्वारा लौटा दिया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परमार ने बताया कि अगले दो दिनों में कोविशिल्ड वैक्सीन का स्टाक उपलब्ध होने की संभावना है। स्टाक मिलते ही लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जायेगा।

Share This Article