AAP की सरकार बनी तो 24 घंटे बिजली, 300 यूनिट फ्री, पढ़िए केजरीवाल के 3 बड़े ऐलान

By AV NEWS

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली वाला दांव चला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में एक रैली की। इस दौरान उन्होंने 3 बड़े चुनावी वादे किए। पहला- हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री। दूसरा- पुराने घरेलू बिल माफ। तीसरा- 24 घंटे पावर सप्लाई।

केजरीवाल ने कहा कि गरीबों के बिजली के बिल 70 हजार आ रहे हैं। उनका क्या दोष है। कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं। उन्हें सम्मान दिया जाएगा और कनेक्शन जोड़े जाएंगे। पुराने घरेलू बिजली के बिल हैं जो माफ होंगे। 300 यूनिट फ्री बिजली से 80% लोगों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। ये केजरीवाल की गारंटी है, कैप्टन के वादे नहीं। उनके वादे 5 साल में पूरे नहीं हुए। हमारी सरकार जैसे ही बनेगी, 300 यूनिट बिजली और पुराने बिजली के बिल माफ होंगे। 24 घंटे बिजली देने में वक्त लगेगा।

Share This Article