उज्जैन:सवारी की तैयारियां शुरू, महाकालेश्वर मंदिर में भीड़

By AV NEWS

पालकी और मुघौटों की सफाई, अभी तक स्वरूप पर फैसला नहीं

उज्जैन। सावन के पहले सोमवार से भगवान महाकालेश्वर की सवारी निकलना है जिसकी तैयारियां मंदिर परिसर में शुरू हो चुकी है। पालकी और मुघौटों की सफाई की जा रही है, लेकिन कोरोनाकाल में सफाई का स्वरूप और रूट क्या होगा इसका निर्णय अब तक नहीं हो पाया है। श्रावण-भादौ मास में प्रतिवर्ष निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारी इस वर्ष भी धूमधाम से निकाली जायेगी। पिछले वर्ष कोरोना काल के चलते जिला प्रशासन द्वारा सवारी का रूट बदला गया था साथ ही परंपराओं के निर्वहन का हवाला देकर आमजनों को सवारी के दर्शनों से दूर रखा गया था। हालांकि वर्तमान में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है ऐसे में प्रशासन द्वारा अब तक सवारी के रूट और दर्शन व्यवस्था को लेकर निर्णय नहीं हो पाया है। हालांकि मंदिर समिति और पुजारियों द्वारा सवारी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं जिसके अंतर्गत पालकी और मुघौटों की सफाई की जा रही है।

विद्युत सज्जा से निखरेगा मंदिर
सावन मास में महाकालेश्वर मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी इसके लिये लाईट फिटिंग का काम भी शुरू हो चुका है। नये तरीके से विद्युत सज्जा के लिये अहमदाबाद की कंपनी को ठेका दिया गया है।

Share This Article