Advertisement

Agriculture Engineering में बनाएं शानदार कॅरियर

आज के दौर में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग(Agriculture Engineering) की काफी डिमांड (Demand) है। क्योंकि ये लोग ही किसानों (Farmers) को खेती के लिए अच्छी किस्म के बीज और कृषि संसाधन (Resources) उपलब्ध कराते हैं. भारत एक कृषि (Agricultural) प्रधान देश है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में 10.07 करोड़ परिवार खेती पर निर्भर हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण के बाद इसमें और इजाफा हुआ है, क्योंकि महामारी के बाद अधिकतर युवा बड़े शहरों में नौकरी करने नहीं जाना चाहते हैं और आधुनिक तरीके से खेती के विकल्प की तलाश कर रहे हैं। जिसकी वजह से कृषि के क्षेत्र में भी करियर की संभावनाएं बढ़ गईं हैं। इसी में एक क्षेत्र है एग्रीकल्चर इंजीनियर की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) द्वारा ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम कराया जाता है। इस टेस्ट के लिए स्टूडेंट्स का 12वीं में पीसीएम (PCM) या पीसीबी (PCB) विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास होना जरूरी है। एंट्रेंस में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma), बीटेक (B.Tech) या बीई (B.E) कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है, जबकि बीटेक और बीई 4 साल का कोर्स होता है। पढ़ाई के दौरान छात्रों को एग्रीकल्चर से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। यहां से पास होने के बाद वे कृषि क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए तैयार रहते हैं। इसके अलावा कई राज्यों द्वारा भी एंट्रेस एग्जाम आयोजित किया जाता है। वहीं, कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी हैं जो खुद एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है।

कोर्स के बाद यहां मिलेंगी नौकरियां

Advertisement

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कोर्स के बाद जॉब्स (JOBS) के बेहतरीन विकल्प उपलब्ध रहते हैं. विभिन्न एग्रीकल्चर फम्र्स और कंपनियों (Companies) में एग्रीकल्चर इंजीनियर, माइक्रो बायोलॉजिस्ट, एग्रीकल्चरल इंस्पेक्टर, अगरोनॉमिस्ट, एग्रीकल्चरल क्रॉप इंजीनियर, और रिसर्चर के तौर पर काम कर सकते हैं।

इन जगहों से कोर्स करके बना सकते हैं कॅरियर

Advertisement
  •  तमिलनाडु वेटेरिनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  •  चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, हिसार, हरियाणा
  •  चंद्रशेखर आजाद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
  •  तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु
  •  सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, मणिपुर
  •  सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उत्तर प्रदेश
  •  गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी,
  •  नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट, इटानगर)
  •  आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
  •  इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टिट्यूट )
  •  चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
  •  केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
  •  जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी
  •  गुजरात एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, गुजरात
  •  इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली
  •  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़
  • असम एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
  •  महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड -टेक्नोलॉजी, उदयपुर
  •  महाराष्ट्र एनिमल एंड फिशरी साइंसेज यूनिवर्सिटी
  •  मराठवाड़ा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, परभानी मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय
  • उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उड़ीसा
  •  पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना, पंजाब
  •  राजस्थान एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, बीकानेर

Related Articles