उज्जैन:मंदिर का चक्कर ऐसा कि छोडऩा पड़ गए जूते-चप्पल

By AV NEWS

प्रवेश गेट के बाहर लगा ढेर, सुबह निगम ने हटाया

उज्जैन। सोमवार को महाकालेश्वर के दर्शनों को हजारों श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर समिति द्वारा जूता स्टैंड की व्यवस्था नहीं करने और लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण लोगों ने प्रवेश द्वार के बाहर अपने जूते-चप्पल उतारे लेकिन वापस लेने उसी स्थान तक पहुंच नहीं पाये और मजबूरी में उन्हें बिना जूते चप्पल के लौटना पड़ा।

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनों के लिये बड़ा गणेश मंदिर के सामने से बेरिकेड्स में लोगों को प्रवेश दिया गया। लोग यहां से गेट नंबर 4 तक पहुंचे। यहां मौजूद कर्मचारियों ने लोगों के जूते-चप्पल उतारकर आने को कहा लोगों को जूते चप्पल स्टेण्ड की जानकारी नहीं थी इस कारण उन्होंने वहीं पर अपने जूते चप्पल उतार दिये। दर्शनों के बाद उन्हें निर्गम गेट से रूद्रसागर की ओर से बाहर निकाला गया।

भारी भीड़ के बीच दूसरे शहरों से आये लोग वापस प्रवेश द्वार तक नहीं पहुंच पाये। अनेक लोगों को वहां तक पहुंचने का रास्ता भी पता नहीं था इस कारण उन्हें बिना जूते चप्पल पहने ही लौटना पड़ा। मंदिर के प्रवेश द्वारा से लाखों के जूते चप्पलों के ढेर को नगर निगम के सफाईकर्मियों ने सुबह हटाया।

Share This Article