दो दिन पहले भी हुई थी मारपीट…
उज्जैन। तिलकेश्वर मंदिर रिंगरोड़ पर पांच बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर चाकू व डंडों से प्राणघातक हमला कर दिया। जीवाजीगंज पुलिस ने मामले में 307 का प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि पवन पिता ओमप्रकाश धनवाल 24 वर्ष निवासी भेरूनाला को तिलकेश्वर मंदिर रिंगरोड़ के पास पुरानी रंजिश के चलते दुर्गेश, बंटी, रवि, नवीन, रामरतन ने घेरकर चाकू, डंडों से प्राणघातक हमला किया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पुलिस के अनुसार पवन और आरोपियों के बीच दो दिन पहले भी विवाद के बाद मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था। इसी प्रकार बबलू पिता कन्हैयालाल सूर्यवंशी निवासी गोपालपुरा के साथ बदमाशों ने मारपीट की जिसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई।