उज्जैन:जिसे पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ पकड़ा वह कार का ड्रायवर निकला

By AV NEWS

उज्जैन। कार में सवार युवकों द्वारा वाहन टकराने के बाद देशी कट्टा दिखाकर हंगामा किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो उसमें बैठे युवक कार से कूदकर भाग गये जिसे यातायात पुलिस ने पकड़ा वह ड्रायवर निकला। नीलगंगा पुलिस ने उसी के खिलाफ आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

नीलगंगा पुलिस ने बताया कि अक्षय पिता मूलचंद यादव निवासी परदेशीपुरा इंदौर को कार सहित देशी पिस्टल व राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया है। अक्षय कार टकराने के बाद पिस्टल लहराकर लोगों को धमका रहा था, जबकि अक्षय का कहना था कि वह कार बुकिंग कर राहुल, आकाश व अन्य युवकों को महाकाल दर्शन कराने लाया था। दूसरे व्यक्ति से कार टकराई तो अंदर बैठे युवकों ने पिस्टल दिखाकर धमकाया। पुलिस ने पीछा किया तो वह चलती कार से कूदकर भाग गये।

Share This Article