उज्जैन:शांति एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में फंदे से लटका मिला शव

By AV NEWS

 दिव्यांग कोच में वृद्ध ने फांसी लगाई

आज सुबह 4 बजे ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर रेलवे स्टाफ ने देखा लटका हुआ शव

उज्जैन।सुबह 4 बजे रेलवे स्टेशन पहुंची शांति एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में रेलवे स्टाफ ने वृद्ध का शव लटका देखा जिसकी सूचना जीआरपी को दी गई। जीआरपी ने फंदे से शव उतारकर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया और मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये हैं।

पुलिस ने बताया कि स्टेशन मास्टर की सूचना पर शांति एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच से अज्ञात दिव्यांग वृद्ध का फांसी पर लटका शव बरामद किया गया है। मृतक की उम्र 60 वर्ष के लगभग प्रतीत हो रही है जिसने गमछे से कोच के पंखे पर फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। मृतक के कपड़ों से सिर्फ एक चाबी मिली है, वह एक पैर से दिव्यांग था और उसकी बैसाखी भी कोच में रखी थी। वृद्ध के हाथ पर शिवलिंग गुदा है। प्रारंभिक जानकारी में पुलिस को पता चला है कि वृद्ध गांधी नगर इंदौर का रहने वाला हो सकता है। पुलिस के अनुसार नागदा की ओर से आने वाली शांति एक्सप्रेस का आखिरी स्टाप इंदौर स्टेशन है और नागदा से उज्जैन के बीच वृद्ध ने फांसी लगाई होगी।

Share This Article