कांग्रेसियों ने वल्लभनगर कार्यालय का किया घेराव

उज्जैन। महाराज वाडा कार्तिक चौक एवं दौलतगंज सर्राफा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में वल्लभ नगर झोन कार्यालय पर कार्यपालन यंत्री के कार्यालय का बारिश के बीच सैंकड़ों कांग्रेसजनों ने घेराव किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कार्यक्रम की संयोजक पूर्व पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि कार्तिक मेला, छत्री चौक एवं वल्लभनगर जोन के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल के कार्यालय का कांग्रेसियों ने घेराव कर मांग की कि लॉकडाउन के 2 माह के साथ पूर्व के भी बकाया बिल सभी के माफ किए जाएं। बड़े हुए बिजली के बिलों का तत्काल निराकरण शिविर लगाकर किया जाए साथ ही बकाया बिलों के लिए सरलीकरण किस्त सुविधा बनाई जाए। संदेहास्पद स्मार्ट मीटर जिनमें पूर्व मीटर के मुकाबले 15 से 30 प्रतिशत खपत ज्यादा आ रही है उन्हें नहीं लगाया जाए एवं लगाने पर तत्काल रोक लगाई जाए। इस दौरान महेश सोनी, नेता विक्की यादव, हेमंतसिंह चौहान, असलम लाला, मकसूद अली, अय्यूब कुरैशी, अरुण वर्मा आदि ने संबोधित किया।