नक्सली क्षेत्र में तैनात सैनिक भाइयों को बंधेंगे रक्षा सूत्र

उज्जैन। भारतीय जैन संगठन द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी परिवार से दूर, देश की रक्षा में डटे सैनिक भाइयों तक बहनों का स्नेह पहुंचाने के लिए ममता सांगते को राखी, शुभकामना संदेश व मिठाइयां उपलब्ध करवाई गई। संगठन की साशा जैन ने बताया कि संगिनी ग्रुप अध्यक्ष ममता सांगते को इस वर्ष सैनिकों के साथ राखी मनाने के लिए नक्सली क्षेत्र में जाने की अनुमति मिली है। सामाजिक दायित्व के निर्वहन में इस अवसर पर भारतीय जैन संगठन से अध्यक्ष परिधि दाता, सचिव मंजूला बाठिया, मनीषा सुराणा, कपिल जैन, विनय दाता, सिद्धार्थ बाफना, नीता जैन, रचना सर्राफ, ममता जैन, अंजू सुराणा, वैदेही भगत, मोना सिंह आदि सदस्य ओम जैन के मार्गदर्शन में उपस्थित थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Related Articles

close