उज्जैन:गंभीर डेम में 282 एमसीएफटी ही पानी, तेज बारिश का इंतजार

By AV NEWS

शहर में रूक-रूक कर बारिश, 12 घंटे में मात्र 16 मिमी बारिश

उज्जैन।उत्तरी मध्यप्रदेश की तुलना में मालवा और निमाड़ क्षेत्र को अब भी जोरदार बारिश का इंतजार है। जिले में बुधवार से रुक रुक कर रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है। गंभीर डेम में पानी की आवक रुकने के बाद सुबह का लेवल 282 एमसीएफटी रहा।वेधशाला से मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 घंटों में कुल 16 मिमी बारिश दर्ज हुई है।

हालांकि शहर में रुक रुककर बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन जोरदार बारिश की उम्मीद कम ही है। इधर पीएचई अफसरों ने बताया कि गंभीर डेम के कैचमेंट एरिया में रिमझिम बारिश होने के बाद पानी का लेवल कुछ बढ़ा था लेकिन इस प्रकार की बारिश से गंभीर डेम भरना मुश्किल है। फिलहाल जोरदार बारिश का इंतजार है। बुधवार को गंभीर डेम का लेवल 285 एमसीएफटी था और गुरूवार को जलप्रदाय के लिये पानी लेने के बाद यह लेवल कम होकर 282 रह गया है। शहर में फिलहाल एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है। पीएचई विभाग द्वारा साहेबखेड़ी, शिप्रा और गंभीर डेम से जलप्रदाय के लिये पानी लिया जा रहा है।

Share This Article