देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार

By AV NEWS

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से जंग के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) का काम तेजी से जारी है. इस बीच देश में वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर नई उपलब्धि हासिल कर ली है. देश में अबतक कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. यह अपने आप में उपलब्धि है.

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है, ”कोरोना से लड़ाई में भारत ने प्राप्त की ऐतिहासिक उपलब्धि, देश ने टीकाकरण में 50 करोड़ के आंकड़े को पार किया. सभी को बधाई एवं स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद.”

पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा है, भारत ने कोरोना वैक्सीन के खिलाफ जंग में एक मजबूत प्रेरणा ली है. वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया है. उम्मीद है कि हम ऐसे ही आंकड़ा बनाए रखेंगे जिससे कि ज्यादा ज्यादा देशवासियों को सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत वैक्सीन मिल सके.

Share This Article