उज्जैन। नमकीन बनाने वाली फैक्ट्रियों में भट्टी जलाने के उपयोग में लाया जा रहा करीब 4 लाख रुपए का नकली डीजल जब्त किया हैं। दो दुकानों को सील भी कर दिया है। खाद्य विभाग ने शहर में नकली डीजल बेचने वाली दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान 6 हजार लीटर डीजल जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है।
इसका उपयोग उज्जैन और आसपास की नमकीन बनाने वाली फैक्ट्रियों में भट्टी जलाने में किया जाता था। खाद्य विभाग को सूचना मिली कि चक कमेड में लक्ष्मी ऑइल पर नकली डीजल बेचा जा रहा है। इस सूचना पर अधिकारियों ने छापा मारा। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर शंकरपुर निवासी शिवराज गुर्जर के ठिकाने पर भी छापा मारा। यहां भारी मात्रा में पाम ऑइल, भट्टी, नकली डीजल आदि सामान मिला। पूछताछ में पता चला कि ये लोग इंदौर के महू से नकली डीजल लेकर आते थे। इसके बाद यहां आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे। इसका उपयोग नमकीन की फैक्ट्रियों और अन्य छोटे उद्योगों में ईंधन के रूप में किया जाता था।