उज्जैन:रिश्वत लेने के मामले में मंडी निरीक्षक और सहयोगी गिरफ्तार

हाथ ठेला छोड़ने के एवज में मांगे थे ₹10000

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन लोकायुक्त टीम ने कृषि उपज मंडी मैं दबिश देकर एक हम्माल से ₹2000 की रिश्वत लेते हुए मंडी निरीक्षक के सहयोगी को गिरफ्तार किया उसके बाद मंडी निरीक्षक की भी गिरफ्तारी ली कृषि उपज मंडी में हाथ ठेला चलाने वाले भागीरथ खांडेकर ने लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर इस बात की शिकायत की थी कि मंडी निरीक्षक सत्यनारायण बजाज में चोरी का इल्जाम लगाकर उसका हाथ ठेला जब तक कर लिया है और छोड़ने के एवज में ₹10000 की मांग की गई बाद में ₹5000 पर राजी हो गया है.

लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने मामले की जांच की ओर मामला सही पाए जाने पर फरियादी को मंडी पहुंचकर सत्यनारायण जब बजाज को ₹2000 देने की बात कही जब भागीरथ ने सत्यनारायण बजाज को फोन लगाया तो बारिश होने की बात कह कर ₹2000 राकेश रायकवार को देने की बात कही जब भागीरथ ने ₹2000 राकेश को दिए तो उसके बाद लोकायुक्त टीम ने राकेश को धर दबोचा और बाद में मंडी बुलवाकर सतनारायण बजाज की भी गिरफ्तारी ली. लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने बताया कि मंडी निरीक्षक सत्यनारायण बजाज और उसके सहयोगी राकेश रायकवार को गिरफ्तार किया गया है.

advertisement

Related Articles

close