Advertisement

उज्जैन : स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल, कल 9 बजे समारोह

दशहरा में मैदान पर ध्वजारोहण,परेड, पुरस्कार वितरण

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस समारोह रविवार को दशहरा मैदान पर कोविड गाईडलाइन के तहत आयोजित किया जाएगा। शनिवार को स्वतंत्रता समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की गई। 15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह पर प्रदेश वित्तमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ध्वजारोहण करेंगे।

दशहरा मैदान पर शनिवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल में कलेक्टर आशीषसिंह, एसपी सत्येंद्र शुक्ल, एएसपी आकाश भूरिया के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे। अफसरों ने परेड सलामी से लेकर पदक वितरण समारोह के बारे में जानकारी भी ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह रविवार को दशहरा मैदान प्रात: ९ बजे से होगा। प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। केवल दो सांस्कृतिक कार्यक्रमों की

Advertisement

प्रस्तुति के बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
स्कूली बच्चे नहीं होंगे शामिल: कोरोना के चलते अबकी बार भी स्कूली बच्चे मुख्य समारोह में शामिल नहीं होंगे और न ही स्कूलों में बच्चों को बुलाया जा सकेगा। समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।

Advertisement

Related Articles