उज्जैन। श्री महावीर स्थानकवासी संघ सुभाष नगर के अंतर्गत संचालित जैन बाल संस्कार पाठशाला में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रगान के बाद सभी बच्चों ने जय हिंद और वंदे मातरम के नारे लगाए, साथ ही सभी बच्चों ने यह शपथ भी ली कि कचरा फेंकने के लिए हमेशा डस्टबिन का यूज करेंगे और हमारे शहर और देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंगे। इस अवसर पर सभी बच्चों को लड्डू और तिरंगे के बैच भी वितरित किए गए। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में विनय कोठारी , विजय चौरडिय़ा, समता जैन , निधि शाह , पूनम गोखरू ,मेघा कर्नावट, डॉ.श्रुति जैन आदि उपस्थित थे।