एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की ये हैं चार निशानी

By AV NEWS

शादी जीवन का एक बहुत बड़ा फैसला होता है। शादी के बाद एक लड़के और लड़की की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। जीवन में नए रिश्ते जुड़ते हैं, नए लोगों के बीच जीवन बितता है, हर किसी का ध्यान रखना पड़ता है और अपने जीवन की नई शुरुआत भी करनी पड़ती है। लेकिन एक कपल तभी अपनी शादीशुदा जिंदगी को प्यार से आगे बढ़ा सकता है, जब दोनों ही पार्टनर मिल-जुलकर चीजों को लेकर आगे बढ़े। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कई कपल की शादियां तक टूट जाती है 

कई कपल साथ तो रहते हैं, लेकिन वे आपस में लड़ाई-झगड़े करते रहते हैं जिसका बुरा असर उनके शादीशुदा जीवन पर पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की निशानी क्या हैं? शायद नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि जो कपल खुशहाल तरीके से रहते हैं, वे किन-किन बातों का ध्यान रखते हैं। तो चलिए जानते हैं।

मिलकर काम करना
पार्टनर हमेशा मिलकर काम करते हैं। घर का काम हो, कहीं बाहर का काम हो, कहीं जाना हो आदि। ये लोग अपने पार्टनर संग मिलकर सभी काम करते हैं। घर पर खाना बनाना, बच्चों को देखना, घर की सफाई करने जैसे अन्य काम भी ये कपल मिलकर ही करते हैं, जिससे इनका रिश्ता हमेशा खुशहाल बना रहता है।

हमेशा एक-दूसरे का ख्याल रखना
एक अच्छे कपल की निशानी होती है कि वे दोनों ही पार्टनर एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। अगर ये पार्टनर एक-दूसरे से दूर होते हैं, तो कॉल करके एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं और पास रहने पर बिना कुछ बोले ही एक-दूसरे की परेशानी को समझ लेते हैं।

नशे से दूरी बनाना
जब पति नशा करके घर आता है या इसकी काफी ज्यादा आदत उसे हो जाती है, तो इससे घर में लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं जिससे पति-पत्नी का रिश्ता खराब होता है। ऐसे में एक खुशहाल शादीशुदा कपल नशे से बिल्कुल दूर रहता है, ताकि उनका रिश्ता बेहतर चल सके।

शिकवा-शिकायत नहीं
कई लोगों की आदत होती है कि वे अपने पार्टनर से शिकायत करते रहते हैं। तुमने ये काम नहीं किया, तुमने मेरे कपड़े नहीं निकाले, तुमने खाना ठीक नहीं बनाया जैसी कई बातें होती है। लेकिन एक खुशहाल कपल हमेशा ही शिकवा-शिकायत से दूर रहता है और हमेशा खुशहाल रहता है और दोनों पार्टनर अपने काम मिल बांटकर करते हैं।

 

Share This Article