काबुल में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, तालिबान ने चलाईं गोलियां

By AV NEWS

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से विरोध की भी आवाजें उठ रही है. आज ही काबुल में पाकिस्तान के दूतावास के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध के लिए इकट्ठे हुए. इनमें महिलाएं भी शामिल थीं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान छोड़ो’, ‘आजादी-आजादी’ के नारे लगाए.

पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए तालिबान ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और भीड़ को तितर-बितर कर दिया. तुलु न्यूज की तरफ से जारी वीडियो में भीड़ को भागते हुए देखा जा सकता है और गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है.

यही नहीं तालिबान के लड़ाकों ने प्रदर्शन कवर कर रहे तुलु न्यूज के कैमरामैन वाहीद अहमदी को हिरासत में ले लिया और कैमरा जब्त कर लिया. तुलु न्यूज ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.बता दें कि 15 अगस्त को तालिबान ने पंजशीर को छोड़कर पूरे तालिबान पर कब्जा कर लिया था. राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए. अब तालिबान सरकार गठन के लिए तैयारी कर रहा है.

Share This Article