Advertisement

Career tips : पत्रकार बनने के लिए क्या करे, जानिए

भारत में पत्रकारिता का इतिहास लगभग दो सौ वर्ष पुराना है, पत्रकारिता विभिन्न माध्यम, जैसे समाचार पत्र, पत्रिकाएं, रेडियो, टेलीविजन, इंटरनेट, सोशल मीडिया नें  व्यक्ति से लेकर समूह तक और देश से लेकर सम्पूर्ण विश्व को एक सूत्र में बांध दिया है, यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें आप कुछ रचनात्मक कर सकते है, जहाँ आप अपने गुणों को मनपसंद विषयो के साथ और निखार सकते है, ऐसा सिर्फ पत्रकारिता के करियर में संभव है, आप एक सफल पत्रकार कैसे बन सकते है ? यहां महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पत्रकार कैसे बने

किसी न्यूज घटना अथवा अन्य किसी जानकारी को एकत्रित कर मीडिया के माध्यम से लोगो तक पहुंचाना पत्रकारिता कहलाता है, पत्रकारिता के कई अंग होते हैं, जैसे कैमरा मेन, न्यूज रिपोर्टर, न्यूज एडिटर, एंकर, फोटोग्राफर आदि, इस क्षेत्र में जानें के लिए आपको इनमें से किसी एक विषय चयन कर उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना होगा, पत्रकारिता में कुछ ऐसे पद होते है

Advertisement

जो कुछ वर्षों के अनुभव के बाद प्राप्त होते है । पत्रकारिता में करियर बनानें के लिए किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, इसके साथ-साथ आपका व्यक्तित्व, साहसी, ईमानदार, परिश्रमी, संयमी आदि गुणों का होना आवश्यक है, एक सफल पत्रकार बननें के लिए आप कोई एक या उससे अधिक कोर्स कर सकते हैं।

अक्षरविश्व का शार्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स

Advertisement

मालवा क्षेत्र का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला अखबार सांध्य दैनिक अक्षरविश्व तीन दशकों से पत्रकारिता से समाज को जागरुक रखने, समाज की समस्याओं मुखरित कर अपने कत्र्तव्य का निर्वहन कर रहा है। लोगों से मिले फीडबेक और आग्रह के आधार पर अक्षरविश्व मीडिया हाउस ने स्वयं का पत्रिकारिता कोर्स लांच किया है। इस कोर्स को लिमिटेड सीट के साथ  प्रारंभ किया गया है । यह बहुत ही नाममात्र की फीस के साथ रखा गया । इस कोर्स को  इस ढंग से डिजाइन किया गया है कि इसके सैद्धांतिक विषयों के साथ-साथ प्रैक्टिकल और दैनिक व्यवहारिक विषयों को महत्व दिया गया है । इस कोर्स में हिंदी व अंग्रेजी को मजबूत बनाने पर बल दिया गया है।

शार्टटर्म कोर्स होने पर भी इसमें आज के सभी प्रासंगिक विषयों को शामिल किया है। जिससे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया ,फोटो जर्नलिज्म व प्रिंट मीडिया के व्यवहारिक ज्ञान को विशेष महत्व दिया गया है। इस कोर्स को पढ़ाने के लिए पत्रकार जगत की बहुत ही अनुभवी फैकल्टी मौजूद रहेगी। विद्यार्थियों को अक्षरविश्व मीडिया हाउस के मालिक व मोस्ट सीनियर अधिमान्य पत्रकार सुनील जैन सर का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इच्छुक विद्यार्थी अपनी सीट आज ही बुक कराएं ।

पत्रकार बननें के लिए कोर्स

पत्रकारिता करनें हेतु डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स भारत के कई बड़े कॉलेजों में उपलब्ध है, यह कोर्स आप ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते है, ग्रेजुएशन के बाद पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन कर सकते हैं, वहीं, सीधे दो वर्षीय पीजी डिग्री प्राप्त कर सकते है, तथा पोस्ट ग्रेजुएशन करनें के बाद में पीएचडी या एम फिल कर सकते हैं।

1.    बैचलर डिग्री इन मास कम्यूनिकेशन
2.    पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
3.    एमए इन जर्नलिज्म
4.    डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
5.    जर्नलिज्म एंड पब्लिक रिलेशन
6.    पीजी डिप्लोमा इन मास मीडिया

बैचलर ऑफ़ आर्ट (जर्नलिज्म)
इस कोर्स के अंतर्गत, आपको पत्रकारिता से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है, पत्रकारिता में कॅरियर बनानें हेतु यह कोर्स काफी अच्छा होता है।

बैचलर ऑफ़ साइंस (एनीमेशन और मल्टीमीडिया)
पत्रकारिता से सम्बंधित, यह एक टेक्निकल डिग्री होती है, इस कोर्स को करनें के पश्चात आप न्यूज एडिटर, वीडियो मेकर, आदि की नौकरी प्राप्त कर सकते है ।

बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन
इस कोर्स के अंतर्गत आपको बेसिक से लेकर एडवांस पत्रकारिता की जानकारी प्रदान की जाती हैं, बाद में आप न्यूज चैनल, प्रिंट मीडिया, रिपोर्टर, एडिटर आदि पदों पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

पत्रकारिता से सम्बंधित डिप्लोमा कोर्स
मास्टर ऑफ आर्ट (जर्नलिज्म)
मास्टर ऑफ आर्ट (मॉस कम्युनिकेशन)
एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
पी जी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन
पी जी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म

पत्रकारिता में कॅरियर

प्रिंट जर्नलिज्म: यह पत्रकारिता का सबसे लोकप्रिय क्षेत्र है, इसके अंतर्गत मुख्य रूप से मैग्जीन, अखबार के लिए कार्य किया जाता हैं ।
इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म: इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म पत्रकारिता के अंतर्गत ऑडियो, वीडियो, टीवी, रेडियो के माध्यम से विकसित और लोकप्रिय क्षेत्र है । इस क्षेत्र में टीवी सैटेलाइट, केबल सर्विस और नई तकनीकों के माध्यम से पत्रकारिता की जाती है ।

वेब पत्रकारिता: पत्रकारिता के इस क्षेत्र में विजिटर्स का  फीडबैक अर्थात आप न्यूज मेकर से सीधे प्रश्न पूछ सकते हैं।

पब्लिक रिलेशन: यह क्षेत्र पत्रकारिता के अंतर्गत, किसी व्यक्ति, संस्थान की छवि को लोगों की नजर में सकारात्मक रुप से प्रस्तुत करना होता है,  पब्लिक रिलेशन का कोर्स करने के बाद बिजनेस हाउसेज, पॉलिटिकल पर्सन, सेलेब्रेटी और संस्थानों के लिए काम किया जाता है। पत्रकार के अधिकार सार्वजनिक मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से बहस, चर्चा, परिचर्चा करना किसी भी विचार या वैचारिक मत का मुद्रण और प्रकाशन करना किस भी श्रोत से जनहित की सूचनाएं एवम तथ्य एकत्रित करना सरकारी विभागों, सरकारी उपक्रमों सरकारी प्राधिकर्णों और लोकसेवको कार्यों एवम कार्यशैली की समीक्षा करना, उनकी आलोचना करना प्रकाशन या प्रकाशन सामग्री का अधिकार अर्थात किस खबर प्रसारित करना है। मीडिया माध्यम का मूल्य/शुल्क निर्धारित करना ,माध्यम के प्रचार के लिए अपनी योजनानुसार , सरकारी दबाव से मुक्त रहकर संबंधी गतिविधि चलाना।
रविन्द्र नरवरिया
(लेखक कैरियर काउंसलर हैं
और २० वर्षों से सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता परीक्षाओं का अध्यापन कार्य कर रहे हैं)

Related Articles