इंदौर में रिमझिम बारिश ,15 दिनों में 11 इंच से ज्यादा बारिश

By AV NEWS

शहर में बुधवार सुबह शुरू हुई फुहार, रिमझिम और सामान्य बारिश का सिलसिला बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात भी जारी रहा। इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश होती रही। वैसे पिछले 24 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हुई है। खास बात यह बरसात के विदाई वाले इस माह के 15 दिनों में अब तक 11 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस दौरान जिले के सबसे बड़े यशवंत तालाब का एक सायफन जो बुधवार रात खोल दिया था वह कुछ ही घंटों बाद बंद कर दिया। दरअसल तालाब का जलस्तर 19.5 फीट क्षमता से ऊपर चला गया था। अब रिमझिम के चलते जलस्तर सामान्य है इसलिए उसे बंद किया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को तेज बारिश के आसार बताए हैं जबकि सुबह से शुरू हुई रिमझिम दोपहर ढाई बजे तक जारी थी।

Share This Article