National Law University ने जारी की AILET 2020 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की, यहां से करें डाउनलोड

By AV NEWS

NLU ने All India Law Entrance Test 2020 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है, nludelhi.ac.in पर करें चेक.

AILET 2020 Answer Key Released: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2020 की प्रोविजनल आंसर कीज रिलीज कर दी हैं. इस आंसर की के साथ ही क्वैश्चन पेपर भी जारी किए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की एआईएलईटी परीक्षा 2020 में बैठे हों, वे एडमिशन पोर्टल पर जाकर ये आंसर कीज डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है

 nludelhi.ac.in. पहले ये आंसर की परीक्षा के तुरंत बाद यानी 26 सितंबर को जारी होनी थी लेकिन कुछ कारणों से यह उस समय रिलीज नहीं हो पायी. अब स्थितियां सुधरने पर आंसर की जारी की गयी है.

आंसर की चैलेंज करने के लिए है केवल एक दिन का समय –

कोविड की वजह से वैसे ही एग्जाम प्रक्रिया में काफी डिले हो गया है. इस वजह से अथॉरिटी ने तय किया है कि ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2020 की आंसर कीज को चैलेंज करने के लिए केवल एक दिन का समय दिया जाएगा. इसी एक दिन में कैंडिडेट अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें कि क्या कोई आंसर उन्हें गलत लग रहा है. अगर ऐसा हो तो प्रूफ और तय फीस के साथ वे उस आंसर को आज यानी 30 सितंबर को ही चैलेंज कर सकते हैं.

ऐसे करें अपना स्कोर कैलकुलेट

कैंडिडेट एआईएलईटी परीक्षा का क्वैश्चन पेपर और आंसर कीज डाउनलोड करके अपने नंबर भी कैलकुलेट कर सकते हैं. इन दोनों को ही डाउनलोड कर लें और अपने आंसर मैच करें. इससे वे इस परीक्षा में अपना संभावित स्कोर कैलकुलेट कर पाएंगे. अगर ऑफिशियल मार्किंग स्कीम की बात की जाए तो वह इस प्रकार है. सही उत्तर के लिए एक अंक, गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा और जो प्रश्न नहीं किया उसके लिए कोई अंक नहीं मिलेगा. इस प्रकार कैंडिडेट जोड़ सकते हैं कि उनके कितने अंक आएंगे.

Share This Article