उज्जैन:परीक्षा में अव्वल आने पर अभिनंदन

By AV NEWS

उज्जैन। राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में उज्जैन जिले में अव्वल रहे शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नलिया बाखल के प्रतिभावान छात्र चिराग कुमार के अभिनंदन समारोह अवसर पर विकास खंड स्रोत समन्वयक संजय शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि हौसला, जज्बा, जुनून से सफलता के चिराग प्रज्वलित होते हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन प्रधानाध्यापक शैलेंद्र व्यास ने दिया। विशेष अतिथि अकादमिक समन्वयक मनोहर दांगी थे। चिराग कुमार को राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में 105 अंक प्राप्त हुए। उज्जैन जिले में प्रथम स्थान और मध्य प्रदेश के 20 हजार से भी अधिक छात्रों में 394 रेंक प्राप्त हुई।

Share This Article