उज्जैन:फर्जी दस्तावेजों से तीन वाहन फायनेंस कराए…

By AV NEWS

फर्जी दस्तावेजों से तीन वाहन फायनेंस कराए…

किश्त लेने कंपनी कर्मचारी घर पहुंचे तो पता चला

उज्जैन।सुदामा नगर में रहने वाले एक व्यक्ति के कागजात का उपयोग कर परिचित ने तीन वाहन फायनेंस करा लिये। कंपनी के कर्मचारी सुदामा नगर किश्त लेने पहुंचे तो उसे पता चला कि मेरे नाम से तीन वाहन फायनेंस हुए हैं। देवासगेट पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि अजय उर्फ अज्जू यादव निवासी सुदामा नगर ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था जिसमें उल्लेख था कि सचिन चौपडा नामक परिचित ने उनके आधार कार्ड, बैंक डायरी की कॉपी, फोटो आदि कागजातों का उपयोग कर तीन वाहन फायनेंस करा लिये हैं।

फायनेंस कंपनी के कर्मचारी उनके घर किश्त के रूपये मांगने पहुंचे तो मामले का पता चला। पुलिस ने आवेदन की जांच शुरू की और तीनों वाहन अलग-अलग लोगों से जब्त किये|

30 हजार रुपए में बेच दिये थे वाहन

पुलिस ने बताया कि तीनों नये वाहन फायनेंस कराने के बाद चौपड़ा ने 30 हजार रूपये में अलग-अलग व्यक्तियों को बेच दिये थे जिन्हें जब्त कर जांच की जा रही है। टीआई राममूर्ति शाक्य ने बताया कि आवेदन की जांच जारी है। दोनों पक्षों के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Share This Article