इस दिन शुरू हो रहा है सावन का महीना, जरूर करें ये उपाय

By AV NEWS

सावन के महीने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. सावन, हिंदू कैलेंडर का पांचवा महीना होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है. कुंवारी लड़कियां योग्य वर की प्राप्ति के लिए सावन सोमवार के व्रत रखती हैं. इस साल सावन का महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू होगा और 12 अगस्त तक रहेगा. सावन के महीने में कुछ खास उपाय करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं इन विशेष उपायों के बारे में-

  1. 18 जुलाई, सोमवार- सावन का पहला सोमवार व्रत
  2. 25 जुलाई, सोमवार- सावन का दूसरा सोमवार व्रत
  3. 01 अगस्त, सोमवार- सावन का तीसरा सोमवार व्रत
  4. 08 अगस्त, सोमवार- सावन का चौथा सोमवार व्रत

सावन के महीने में करें ये काम-

श्रावण मास के दौरान भगवान शिव को पंचामृत चढ़ाकर रुद्राभिषेक करने से मन और शरीर को शांति मिलती है.

सावन के महीने में व्रत रखना काफी शुभ माना जाता है. व्रत रखना सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.

इस महीने में महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करना काफी शुभ माना जाता है.

सावन के महीने में श्रावण सोमवार व्रत कथा पढ़ना और पवित्र रुद्राक्ष धारण करना भी काफी पवित्र और शुभ माना जाता है.

सावन के महीने में ना करें ये काम-

सावन में जो लोग व्रत रखते हैं उन्हें तामसिक भोजन का सेवन करना चाहिए. इस दौरान प्याज, लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए.

इस महीने में अगर आप व्रत रखने का सोच रहे हैं तो पूरे व्रत रखें.

इस दौरान मांस और मदिरा का सेवन करने से बचें.

सावन के दौरान अपनाएं ये उपाय

सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन शिवलिंग पर अनार के जूस से अभिषेक करें. इससे घर में चलने वाली आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा.

अगर आपके घर में कोई अक्सर बीमार रहता है तो सावन के महीने में रोजाना पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.

अगर आपके जीवन में दिक्कतें आ रही हैं या बनते हुए काम बिगड़ रहे हैं तो पत्नी को साथ मिलकर भगवान शिव और माता पार्वती को चावल से बनाई गई खीर चढ़ाएं.

Share This Article