उज्जैन:बेटी फोन पर बोली- मां मुझे बचा लो… मैं मर जाउंगी…

By AV NEWS

भस्मार्ती की लाइन से किशोरी लापता

बेटी फोन पर बोली- मां मुझे बचा लो… मैं मर जाउंगी…

उज्जैन। सीहोर से मां व परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने आई किशोरी सुबह 4 बजे भस्मार्ती दर्शन की लाइन में लगी जहां से लापता हो गई। उसकी मां व साथ आये लोगों ने महाकाल थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

विद्या मेवाड़ा निवासी सीहोर अपनी बेटी सहित अन्य परिजनों के साथ रात में ट्रेन से उज्जैन दर्शन करने आई थी। सुबह करीब 4 बजे सभी लोग भस्मार्ती दर्शन के लिये महाकाल मंदिर के बाहर लाईन में लगे।

विद्या मेवाड़ा ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण हम लोग आगे पीछे हो गये तभी 15 वर्षीय बेटी भी बिछड़ गई। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

सुबह करीब 6 बजे फिर फोन लगाया तो बेटी बोली मां मुझे बचा लो मैं मर जाउंगी। विद्या मेवाड़ा और परिजन बेटी को 8 बजे तक तलाशते रहे लेकिन उसका मोबाइल भी बंद हो गया तो महाकाल थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

Share This Article