उज्जैन:होमगार्ड के प्लाटून कमांडर ने प्रोफेसर से किया दुष्कर्म

By AV NEWS

चार साल पहले शादी का झांसा दिया था, बाद में किया इंकार

उज्जैन। चार साल पहले देवास रोड स्थित होमगार्ड लाइन में पदस्थ प्लाटून कमांडर के रिश्तेदारों ने महिला प्रोफेसर से शादी की चर्चा की। उस दौरान दोनों का परिचय हुआ और वह एक दूसरे से मिलने लगे। इसी बीच प्लाटून कमांडर ने प्रोफेसर के साथ दुष्कर्म किया लेकिन शादी से इंकार कर दिया।

महिला ने इसकी रिपोर्ट नागझिरी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि कमलेश हाड़ा निवासी शिवांश एवेन्यू होमगार्ड में प्लाटून कमांडर है और चार वर्ष पहले वह देवास रोड स्थित होमगार्ड लाइन में पदस्थ था। उसी दौरान कमलेश के रिश्तेदारों ने महिला प्रोफेसर से शादी के रिश्ते की चर्चा चलाई थी।

तब दोनों में परिचय हुआ और कमलेश ने प्रोफेसर के साथ दुष्कर्म भी किया। महिला ने जब शादी की बात कही तो कमलेश ने मकान बनने के बाद शादी करने का वादा किया लेकिन बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। प्रोफेसर ने नागझिरी थाने पहुंचकर कमलेश के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज कराया।

Share This Article