दोस्ती जीवन के खूबसूरत रिश्तों में से एक है. ये दोस्त ही हैं जो बचपन से लेकर अंतिम समय तक हमारे दिल के इतने करीब रहते हैं कि हम अपने दिल की बात उनके कह पाते हैं. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो समय के साथ और मजबूत होता जाता है. मुश्किल वक्त में दोस्तों का साथ आगे बढ़ने की सीख देता है, तो दोस्तों का साथ पाकर खुशियां दोगुनी हो जाती हैं. इसी खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल ‘अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस’ मनाया जाता है. हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाते हैं. इस साल 1 अगस्त के दिन यह मनाया जाएगा.ऐसे में इस खास मौके पर आप अपने इस रिश्ते को और मजबूत बनाए रखने के लिए आप इन खास बातों का ध्यान रख सकते हैं
फ्रेंडशिप डे स्पेशल केक
किसी भी सेलिब्रेशन में चार चांद लगाने का काम करता है केक. वैसे तो आज के समय में कोई भी सेलिब्रेशन बिना केक के अधूरा सा लगता है. इन दिन आप अपने दोस्त की फोटो वाला केक बनवा सकते हैं. या साधारण रखना चाहते हैं तो आप खुद उनके लिए केक बनाएं.
खास तोहफा देकर
वैसे तो बहुत से लोग मानते हैं कि दोस्ती में गिफ्ट एक औपचारिकता भर के लिए होता है और फ्रेंड्स के बीच फार्मेलिटी की जगह नहीं होती. लेकिन एक सच यह भी है कि आप गिफ्ट के माध्यम से अपने मन की बात अपने जज्बात सामने वाले व्यक्ति के सामने दिखा सकते हैं. तो इस बार फ्रेंडशिप डे पर आप खुद ना सही, लेकिन अपने हाथों से तैयार किया हुआ या फिर अपने दोस्त की पसंद का कोई खूबसूरत तोहफा उन्हें जरूर भेजें. आप दूर से ही सही मगर उनके लिए अपने दिल की बात खास तरह से कहेंगे, तो यह दिन भी बहुत स्पेशल बन जाएगा.
वीडियो कॉल से जुड़ें
यकीनन इस बार आप सभी सहेलियां आपस में मिलकर मस्ती नहीं कर सकतीं, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप उनके साथ नहीं रह सकतीं। वर्तमान में जूम से लेकर जियोमीट जैसे कई एप मौजूद हैं, जिसकी मदद से आप अपनी सभी सहेलियों के साथ वीडियो कॉलिंग करके खूब सारी मस्ती कर सकती हैं।
हाथ से बनी गिफ्ट दें
फ्रेंडशिप डे पर इस बार आप अपने दोस्तों को अपने हाथों से बनी गिफ्ट देवें जिनमें आप कार्ड, फ्लॉवर्स, डेकोरेटिव आइटम पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं। इन सब गिफ्ट्स को जब कभी आपका दोस्त देखेगा तब ही उसे आपकी याद आएगी और वह आपकी फीलिंग्स को पढ़ सकेंगे। इस तरह आपकी यारी ओर मजबूत होगी।
इवेंट और पार्टियों में जाएं
नए दोस्त बनाने के लिए सामाजिक कार्यक्रम और पार्टियों में शामिल होना भी एक बेहतरविकल्प है। दरअसल, इन जगहों पर हर तरह के लोग आते हैं, जिससे दोस्ती करने का मौका मिल सकता है और इस तरह से दोस्ती की शुरुआत भी हो सकती है।