उज्जैन:महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था फिर बदली

By AV NEWS

आम श्रद्धालुओं को अब नृसिंह घाट के समीप से प्रवेश

कल से चार दिनों तक महाकाल में रहेगी भीड़,प्रशासन तैयारियों में जुटा, पार्किंग स्थलों पर लगेंगे प्रसाद काउंटर

उज्जैन।नागपंचमी पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। आगामी दिनों में भीड़ के दबाव को देखते हुए अब आम श्रद्धालुओं को नृसिंहघाट के समीप से ही प्रवेश दिया जाएगा। यहां से ही बेरिकेड्स होते हुए श्रद्धालु चारधाम मंदिर के सामने पहुंचकर जिग्जेग में प्रवेश करेंगे। वहीं पार्किंग स्थलों पर ही प्रसादी काउंटर लगाए जा रहे हैं।

नृसिंहघाट के समीप ही मुख्य प्रवेश द्वार का बैनर लगा दिया है और यहींं से आम श्रद्धालु प्रवेश करेंगे और चारधाम मंदिर के सामने से ही जिग्जेग से होते हुए शंखद्वार होते हुए मंदिर पहुंचेंगे।

अब श्रद्धालुओं को अधिक दूर तक पैदल चलना पड़ेगा। पांच स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यहां पर ही लड्डू प्रसादी के काउंटर लगाए जा रहे है ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा हो और इधर-उधर नहीं भटके।

वहीं चारधाम के सामने जूता स्टैंड, क्लाक रूम को भी हटाकर इन्हें भी पार्किंग स्थलों पर किया जा रहा है। नागपंचमी का पर्व २ अगस्त को हैं। वहीं इसके एक दिन पूर्व श्रावण मास का तीसरा सोमवार है। देखने में आ रहा है कि शनिवार से ही आसपास के शहरों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आ रहे हैं। इस बार शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार चार दिनों तक शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी।

नागचंद्रेश्वर के लिए ब्रिज का काम पूरा

श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित नागचंद्रेश्वर का मंदिर वर्ष में एक बार नागपंचमी पर खुलता है। मंदिर में दर्शनों के लिए इस बार नया फुट ब्रिज बनाया गया है। 90 फीट लंबे ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। रेलिंग पर रंगाई-पुताई का काम किया जा रहा है। इसी ब्रिज से होकर श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर मंदिर पहुंचेंगे।

एक सुझाव यह भी.. कॉरिडोर से दें प्रवेश स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा

भव्य महाकाल कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। करीब 920 मीटर लंबे और 40 फीट चौड़े कॉरिडोर का काम लगभग पूरा हो गया है। यदि श्रावण मास में इस कॉरिडोर का उपयोग किया जाए तो प्रशासन को भी अतिरिक्त इंतजाम नहीं करने पड़ेंगे।

Share This Article