नवकार मंत्र : 36 आराधकों ने किये 8 लाख जाप

उज्जैन। त्रिस्तुतिक श्वेतांबर जैन श्रीसंघ नयापुरा के तत्वावधान में राजेन्द्र सूरि ज्ञान मंदिर नयापुरा में विश्व शांति एवं विश्व कल्याण के उद्देश्य से 36 आराधकों ने नवकार मंत्र जाप किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
श्रीसंघ के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पगारिया एवं राजेन्द्र पटवा ने बताया कि 3 से 12 अगस्त तक दस दिवसीय ‘नवकार मंत्र आराधना’ में जैन धर्म के मूल मंत्र ‘नवकार महामंत्र’ के लगभग 8 लाख जाप किए। इसमें सभी आराधक श्वेत वस्त्र धारण कर प्रतिदिन सुबह प्रतिक्रमण, भक्तांबर पाठ, भगवान की पूजन अर्चन, देववंदन एवं धर्म की सभी क्रिया करके जाप किए। सामूहिक गरम पानी के एकासना की व्यवस्था त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ द्वारा की गई।
सभी आराधकों के पारणे एवं बहुमान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। संघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, प्रकाश गादिया, नवयुवक परिषद, महिला परिषद, बहुमंडल आदि का सहयोग रहा। नवयुवक परिषद नयापुरा द्वारा 14 अगस्त को प्रात: 10 बजे तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।