उज्जैन। श्रावण मास के बाद श्री महाकाल मंदिर में भीड़ का दबाव कुछ कम हो गया था। लगातार अवकाश होने से फिर श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे लगी है। चारधाम मंदिर के सामने से दर्शन के लिए प्रवेश दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग धार्मिक नगरी में आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों के लोगों की संख्या अधिक हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या और बढऩे की संभावना है इधर कल सोमवार को श्रावण-भादौ मास की पांचवीं सवारी निकलेगी।