उज्जैन। इंदौरगेट स्थित गणेश मंदिर के पास खड़ी टवेरा अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये जिसकी रिपोर्ट देवासगेट थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने बताया कि मुकेश पिता दौलतराम चौधरी 40 वर्ष निवासी नजरअली का बाड़ा इंदौरगेट ने अपनी टवेरा क्रमांक एमपी 13 बीए 2273 इंदौरगेट स्थित गणेश मंदिर के पास खड़ी की थी। 10 अगस्त की रात एक्टिवा पर सवार होकर दो बदमाश आये थे।