गोबर के ढेर से सनी यह फोटो किसी गोशाला की नहीं बल्कि….

गोबर के ढेर से सनी यह फोटो किसी गोशाला की नहीं बल्कि नए प्रशासनिक भवन की है…

इसी भवन में दूसरी मंजिल पर एडीएम, तो तीसरी मंजिल पर कलेक्टर कार्यालय

उज्जैन।कोठी पैलेस के समीप स्थित नया कलेक्टर भवन (सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल) का लोकार्पण हुए अभी मात्र तीन महीने ही हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अभी से यहां की दुर्दशा होने लगी हैं। इसकी हालत पार्किंग स्थल से ही दिखाई देने लगती है। पूरा पार्किंग मवेशियों के गोबर और गंदगी से भरा नजर आ रहा है।

advertisement

मई माह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 27 करोड़ की लागत से बने नए प्रशासनिक संकुल का लोकार्पण किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उज्जैन को स्वच्छता में नंबर वन बनाना है। लेकिन आज स्थिति इससे ठीक विपरित है। इस प्रशासनिक भवन के भूतल पर 4125 वर्ग मीटर में पार्किंग एरिया बनाया गया है।

advertisement

जहां पर 500 से अधिक बाइक और चौपहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल पर प्रशासनिक कार्यालय बने हुए हैं, जिनमें जिले के आला अधिकारी बैठकर काम करते हैं।

इसी पार्किंग में वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहन पार्क होते हंै। लेकिन इसकी सफाई की सुध नहीं ली जा रही है। इसी भवन में प्रतिदिन कामकाज के सिलसिले में हजारों लोग शहर व जिलेभर से आते हैं।

Related Articles

close