गोबर के ढेर से सनी यह फोटो किसी गोशाला की नहीं बल्कि….

By AV NEWS

गोबर के ढेर से सनी यह फोटो किसी गोशाला की नहीं बल्कि नए प्रशासनिक भवन की है…

इसी भवन में दूसरी मंजिल पर एडीएम, तो तीसरी मंजिल पर कलेक्टर कार्यालय

उज्जैन।कोठी पैलेस के समीप स्थित नया कलेक्टर भवन (सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल) का लोकार्पण हुए अभी मात्र तीन महीने ही हुए हैं।

अभी से यहां की दुर्दशा होने लगी हैं। इसकी हालत पार्किंग स्थल से ही दिखाई देने लगती है। पूरा पार्किंग मवेशियों के गोबर और गंदगी से भरा नजर आ रहा है।

मई माह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 27 करोड़ की लागत से बने नए प्रशासनिक संकुल का लोकार्पण किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उज्जैन को स्वच्छता में नंबर वन बनाना है। लेकिन आज स्थिति इससे ठीक विपरित है। इस प्रशासनिक भवन के भूतल पर 4125 वर्ग मीटर में पार्किंग एरिया बनाया गया है।

जहां पर 500 से अधिक बाइक और चौपहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल पर प्रशासनिक कार्यालय बने हुए हैं, जिनमें जिले के आला अधिकारी बैठकर काम करते हैं।

इसी पार्किंग में वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहन पार्क होते हंै। लेकिन इसकी सफाई की सुध नहीं ली जा रही है। इसी भवन में प्रतिदिन कामकाज के सिलसिले में हजारों लोग शहर व जिलेभर से आते हैं।

Share This Article