250 आराधकों ने अवंती पाश्र्वनाथ दादा के दरबार में किए लाखों जाप

उज्जैन। अवंती पाश्र्वनाथ दादा के दरबार में नौ दिन नवकार आराधना में सतत लाखों जाप हुए। अवंतीजी के समक्ष दीपक जलाकर धूप अगरबत्ती करके जाप की आराधना शुरू की गई करीब जिसमें 250 आराधकों ने जाप किए। जाप के साथ पारस एकतिसा व भक्तांबर स्तोत्र भी किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नौ दिन नवकार आराधना अवंतिजी मंदिर ढाबा रोड पर हर पर्युषण पर्व पर होती है। नवकार आराधना में शुक्रवार को मुख्य लाभार्थी सुरेश सोनू बाफना परिवार रहे। जिन्होंने बंपर प्राइज टू इन वन पंखा प्रदान किया। साथ 9 अन्य आकर्षक गिफ्ट सुरेशचंद्र रमेशचंद्र गादिया द्वारा प्रदान किए। बंपर प्राइज विजया जैन को प्राप्त हुआ। प्रभावना पप्पू रश्मि पटनी की ओर से दी गई। मनोज अंजु सुराणा, धर्मेंद्र साधना जैन, रमेश पुखराज चोपड़ा, जिनेश वर्षा सराफ, महेश मधु घुगरिया, संतोष तारा सालेचा, प्रमोद जयति पटवा आदि उपस्थित थे।