पर्युषण महापर्व में हुई अष्टप्रकारी महापूजा

उज्जैन। श्री आदेश्वर चंदाप्रभुजी श्रीसंघ नयापुरा में पर्यूषण महापर्व अंतर्गत श्रीसंघ में 108 पाश्र्वनार्थ तीर्थ पर आधारित धार्मिक हाउजी (तम्बोला) का आयोजन किया गया जिसमें पुरस्कार रखे गये साथ ही लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दोपहर में प्रबल चमत्कारिक अष्टप्रकारी महापूजा का आयोजन किया गया जिसमें भगवान का दूध जल से अभिषेक के साथ अष्टप्रकारी पूजा में फल, नैवेद्य, धूप-दीप आदि से भगवान की पूजा संगीतमय व प्रभावी सूत्रों के उच्चारण के साथ संपन्न हुई। पूजा के लाभार्थी शेखरचंद्र कमलकुमार कोचर परिवार थे। धार्मिक हाउजी तम्बोला का श्री आदेश्वर चंद्राप्रभुजी ट्रस्ट मंडल ने लाभ लिया। दोपहर में स्नात्र महापूजा भी विधि विधान व संगीतमय माध्यम से संपन्न हुई।
उक्त स्नात्र महापूजा का लाभ सुनीलकुमार हर्षकुमार सालेचा ने लिया। मुंबई से आए गुरू भाई आशीष शाह के प्रतिदिन जैनत्व पर मार्मिक प्रवचन हो रहे हैं। आपके साथ विधि कारक शेखर शाह भी पर्यूषण महापर्व के निमित्त आये हैं।