शराब के नशे में धुत्त होकर दिया था चोरी को अंजाम
उज्जैन।माधव नगर अस्पताल प्रभारी के जिला चिकित्सालय परिसर स्थित घर में दो दिनों पूर्व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले जीजा साले को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि मेडिकल ऑफिसर डॉ. विक्रम रघुवंशी के जिला चिकित्सालय परिसर स्थित मकान में घुसकर दो दिन पहले चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने यहां से दो पेंटों में रखे कुल 37 हजार रुपये, सोने की चैन, मोबाइल चोरी किये थे। इस दौरान बदमाशों ने डॉ. रघुवंशी के भाई पर पत्थर व पेचकस से हमले का प्रयास भी किया था।
चोरों ने घर में रखी बदाम खाकर शराब भी पी थी। डॉ. रघुवंशी और उनके भाई के जागने पर दोनों चोर भाग गये थे। डॉ. रघुवंशी के घर से चोरी हुआ मोबाइल लाल मस्जिद चौराहे से मिला उसके बाद चोरों की तलाश शुरू की और राजा व हरभजन दोनों निवासी गदापुलिया को रुपये बांटते हुए गिरफ्तार कर 5 हजार रुपये व सोने की चैन बरामद की है।
बदमाश के 5 रिकार्ड थाने में पहले से दर्ज
पुलिस ने बताया कि हरभजन और राजा जीजा साले हैं। दोनों आदतन अपराधी हैं और नशे के आदी हैं। राजा के खिलाफ 307, 341 आदि धाराओं में थानों में पांच केस दर्ज हैं।